सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास उत्तराखण्ड1
#
#

प्रशिक्षण


कम्प्यूटर प्रशिक्षण

1. पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों को स्वावलम्बी बनाने हेतु समस्त जनपदों में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालित किये जाते है। जनपदों मे निम्नलिखित कम्प्यूटर कोर्सेज चलाये जाते हैं:-

क्रम सं

प्रशिक्षण

अवधी

(क)

सर्टिफिकेट इन कम्प्यूटर बेसिक

तीन माह

(ख)

सर्टिफिकेट इन साप्टवेयर टेक्नोलोजी

छः माह

(ग)

सर्टिफिकेट इन डेस्कटाप पब्लीकेशन

छः माह

(घ)

सर्टिफिकेट इन एकाउन्टिंग एप्लीकेशन

छः माह

(ङ)

सर्टिफिकेट इन हार्डवेयर एन्ड नेटवर्किग

छः माह

(च)

सर्टिफिकेट इन मौर्डन आफिस मैनेजमेंट

छः माह

(छ)

डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड प्रोग्रामिंग

एक वर्ष

(ज)

डिप्लोमा इन प्रोफेशनल एकाउन्टिंग

एक वर्ष


2. जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए प्रत्येक जिले में कम्प्यूटर प्रशिक्षण चलाये जाने हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाता है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षिक आर्हता इण्टरमीडियेट होना आवश्यक है।



भर्ती पूर्व प्रशिक्षणः

1. पूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना, पुलिस और अर्द्ध सैन्य बलों में भर्ती योग्य बनाने हेतु वर्ष में 8 सप्ताह के पॉंच भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर चलाये जाते हैं।

2. देहरादून में गढ़वाल मण्डल के लिये तथा टनकपुर में कुमाँऊ मण्डल के लिये उनके जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों के अधीनप्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

3. उत्तराखण्ड इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने वाला पहला प्रदेश है।